IPL 2024: राहुल ने होप का पकड़ा अद्भुत कैच, मालिक संजीव गोयनका खड़े होकर बजाने लगे ताली, देखें Video

Updated: Tue, May 14 2024 21:48 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए शाई होप (Shai Hope) एक बेहतरीन कैच लपका। उनके इस कैच की तारीफ लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) ने भी की। आपको बता दे कि राहुल दिल्ली के खिलाफ कीपिंग नहीं कर रहे है। उनकी जगह क्विंटन डी कॉक ने कीपिंग कर रहे है। 

पारी का 9वां ओवर करने आये रवि बिश्नोई ने होप को तीसरी गेंद फ्लैट और आउटसाइड ऑफ पर डाली। होप ने जगह बनाते हुए कवर पर बहुत तेज शॉट मारा। कवर परे खड़े राहुल कैच लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गयी और हवा में गयी। इतनी देर में लखनऊ के कप्तान ने दौड़ते हुए डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपक लिया। शाई 27 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 

इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक पोरेल (33 गेंद में 58) और ट्रिस्टन स्टब्स ( 25 गेंद में 57) के अर्धशतकों की मदद से 4 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर बनाया। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, गुलबदीन नायब, रसिख डार सलाम, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, अरशद खान, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान। 

लखनऊ के इम्पैक्ट खिलाड़ी: आयुष बदोनी, देवदत्त पडिक्कल, प्रेरक मांकड़, मणिमारन सिद्धार्थ, कृष्णप्पा गौतम। 

Also Read: Live Score

दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: ईशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव, स्वास्तिक चिकारा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें