IPL 2024: कप्तान गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने मचाया धमाल, विराट-डिविलियर्स की इस लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Fri, May 10 2024 22:13 IST
IPL 2024: कप्तान गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने मचाया धमाल, विराट-डिविलियर्स की इस लिस्ट में हुए शामिल (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के शतकों की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन का स्कोर खड़ा किया। अपनी इन शतकीय पारियों के दौरान इस जोड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जोड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली। 

आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)

229 - विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बनाम गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016 (दूसरे विकेट के लिए)

215* - विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बनाम MI, वानखेड़े, 2015 (दूसरे विकेट के लिए)

210* - डी कॉक और केएल राहुल बनाम KKR,डीवाई पाटिल , 2022 (पहले विकेट के लिए)

210 - शुभमन गिल & और साई सुदर्शन बनाम CSK, अहमदाबाद, 2024 (पहले विकेट के लिए)

206 -एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श बनाम RCB, धर्मशाला, 2011 (दूसरे विकेट के लिए)

204* - क्रिस गेल और विराट कोहली बनाम DC, Delhi, 2012 (दूसरे विकेट के लिए)

GT के लिए हाईएस्ट टीम टोटल 

233/3 बनाम MI, अहमदाबाद, 2023

231/3 बनाम CSK, अहमदाबाद, 2024

227/2 बनाम LSG, अहमदाबाद, 2023

220/8 बनाम DC, दिल्ली, 2024

CSK के खिलाफ टीम का हाईएस्ट स्कोर

231/4 PBKS द्वारा, कटक, 2014

231/3  GT द्वारा, अहमदाबाद, 2024

226/6 PBKS द्वारा, वानखेड़े, 2014

223/5 RR द्वारा, चेन्नई, 2010

Also Read: Live Score

59वें मैच में साई ने 51 गेंद में 5 चौको और 7 छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। कप्तान गिल ने 55 गेंदों में 9 चौको और 6 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों की शतकीय पारियों के दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट चटकाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें