IPL 2024: आशुतोष के तूफानी अर्धशतक पर सूर्या का शतक पड़ा भारी, MI ने रोमांचक मैच में PBKS को 9 रन से दी मात

Updated: Fri, Apr 19 2024 00:03 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अर्धशतक और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। ये पंजाब की इस सीजन में 7 मैचों में 5वीं हार है। वो सिर्फ 2 मैच ही जीत पाए है। मुंबई की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मुंबई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में सूर्या की जगह आकाश मधवाल को खिलाया। पंजाब ने अर्शदीप सिंह की जगह हरप्रीत भाटिया को खिलाया। 

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 78(53) रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने 36(25) रन की पारी खेली। स्काई और रोहित ने दूसरे विकेट के लिए 81 (57) रन की साझेदारी निभाई। 

तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 49 (28) रन जोड़े। टिम डेविड ने 14(7) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा। हर्षल पटेल ने पंजाब किंग्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। स्टैंड इन कप्तान सैम करन ने 2 विकेट हासिल किये। एक विकेट कागिसो रबाडा के खाते में गया। 

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 के स्कोर पर ढेर हो गयी। एक समय पंजाब का स्कोर 6.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 49 रन था। उन्होंने तो 2.1 ओवर में 14 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन आशुतोष शर्मा ने बनाये। उन्होंने 28 गेंद में एक चौके और 7 छक्के की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। शशांक सिंह ने 25 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की पारी खेली। आशुतोष और शशांक ने सातवें विकेट के लिए 34 (17) रन की साझेदारी की।

हरप्रीत बरार ने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। आशुतोष और बरार ने आठवें विकेट के लिए 57 (32) रन की साझेदारी निभाई। हरप्रीत भाटिया ने 15 गेंद में 2 चौको की मदद से 13 रन बनाये। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। कप्तान हार्दिक पांड्या, आकाश मधवाल गोपाल और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह। 

पंजाब के इम्पैक्ट खिलाड़ी: राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, ऋषि धवन, विदवथ कावेरप्पा। 

Also Read: Live Score

मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: आकाश मधवाल, नुवान तुषारा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, नमन धीर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें