आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ दिया। उनके इसी तूफानी अर्धशतक की मदद से हैदराबाद ने आईपीएल में और टी20 क्रिकेट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। हेड 11 रन से इस सीजन में अपने दूसरे शतक से चूक गए। फैंस उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर कर रहे है। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जा रहा है।

Advertisement

हेड ने 32 गेंद में 11 चौको और 6 छक्कों की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने अभिषेक शर्मा (12 गेंद में 46) का अच्छा साथ मिला। हेड ने उनके साथ पहले विकेट के लिए 131 (38) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। हेड की इस शानदार पारी की तरफ फैंस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर कर रहे है। कुछ प्रतिक्रियाएं यहाँ दी गयी है। 

Advertisement

इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में 10 ओवर का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा कर दिया। हैदराबाद की टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने इसी सीजन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।  

आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद हाईएस्ट स्कोर

158/4 - SRH बनाम DC, दिल्ली, आज*

148/2 - SRH बनाम MI, हैदराबाद, 2024

Advertisement

141/2 - MI बनाम SRH, हैदराबाद, 2024

135/1 - KKR बनाम DC, विजाग, 2024

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन। 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार। 

दिल्ली के इम्पैक्ट खिलाड़ी: पृथ्वी शॉ, शाई होप, प्रवीण दुबे, रसिख डार सलाम, सुमित कुमार। 

Also Read: Live Score

Advertisement

हैदराबाद के इम्पैक्ट खिलाड़ी: उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर। 

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार