IPL 2024: कोहली ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, RCB ने KKR को दिया 183 रन का लक्ष्य

Updated: Fri, Mar 29 2024 21:12 IST
IPL 2024: कोहली ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक, RCB ने KKR को दिया 183 रन का लक्ष्य (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 के 10वें मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया। कोलकाता ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में वरुण चक्रवर्ती की जगह अंगकृष रघुवंशी को खिलाया। 

बेंगलुरु की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 59 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 83* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 
कैमरून ग्रीन ने 21 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। कोहली ने ग्रीन के साथ 65 (42) और मैक्सवेल के साथ 42 (31) रन जोड़े। कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने हासिल किये। सुनील नरेन ने एक विकेट चटकाया। 

कोलकाता के कप्तान श्रेयस ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. क्यूरेटर के साथ एक छोटी बातचीत हुई, उन्हें लगा कि गेंद भी स्पिन करेगी। (मनोबल) यह शानदार है, हर कोई जोश में है। हमें उसी गति को आगे बढ़ाना है। वर्तमान में रहना महत्वपूर्ण है। मेरी भूमिका एक एंकर की भूमिका निभाने की है। घातक गेंदबाजी लाइन-अप का होना हमेशा अच्छा होता है। वर्तमान में रहना जरूरी है। हमें यह देखना होगा कि हम शुरुआत का फायदा उठायें। गेंदबाजी - अनुकूल प्लेइंग इलेवन में आये है। मैं कन्फ्यूज हूं। मुझे दो टीमें दी गई हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

कोलकाता के इम्पैक्ट के खिलाड़ी: सुयश शर्मा, वैभव अरोरा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़। 

Also Read: Live Score

बेंगलुरु के इम्पैक्ट के खिलाड़ी: महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, विजयकुमार वैशाख, स्वप्निल सिंह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें