IPL 2025 ऑक्शन के लिए पंत-राहुल सबसे ज्यादा बेस प्राइस लिस्ट में, 11 साल में 1 भी मैच ना खेलने वाला खिलाड़ी भी शामिल

Updated: Wed, Nov 06 2024 08:44 IST
Image Source: BCCI

IPL 2025 Auction Players Base Price List:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा, जिसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने रजिस्टर्ड किया है।  इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम इस लिस्ट मे शुमार नहीं है। आईपीएल द्वारा 5 नवंबर को इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई। 

ऋषभ पंत, केएल राहुल औऱ श्रेयस अय्यर जो क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, लेकिन रिटेन नहीं किए गए। तीनों खिलाड़ी 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। इसके अलावा इसमें रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल भी हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किया है। 

मोहम्मद शमी जिन्होंने कई चोट के चलते नवंबर में हुए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है, उनका भी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है। उन्हें ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया है। 

इसके अलावा खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव, इस सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये ही है। 

पृथ्वी शॉ औऱ सरफराज खान, जिन्हें पिछले सीजन में किसी ने नहीं खरीदा था, उन्होंने 75 लाख रुपये बेस प्राइस में खुद को रजिस्टर्ड किया है। 

आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मिचेल स्टार्क भी 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों में हैं। इसके लावा जोफ्रा आर्चर का नाम भी इसमें शुमार है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जिन्होंने 2014 के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे, ने 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। बता दें कि एंडरसन ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम बना सकती है, जिसका मतलब है कि पिछले सीजन से दस टीमों के 46 खिलाड़ियों को रिटेन रखने के बाद ऑक्शन में 204 स्थान उपलब्ध हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें