IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया, सीजन की लगातार 5वीं जीत से अंकतालिका में बदलाव
Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े(Wankhede) स्टेडियम में खेले गए आईपीएल(IPL) 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) को 54 रन से हराया। मुंबई(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ(LSG) की टीम 161 रन पर ढेर हो गई। यह मुंबई की इस सीजन में लगातार पांचवीं जीत है, जबकि लखनऊ(LSG) को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ मुंबई अंकतालिका(LSG) में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
मुंबई इंडियंस(MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) और रियान रिकल्टन(Ryan Rickelton) की तूफानी पारियों ने टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सूर्यकुमार((Suryakumar Yadav) ने 28 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं, रिकल्टन((Ryan Rickelton)) ने 32 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के थे। विल जैक्स ने 29 रन और नमन धीर ने नाबाद 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। लखनऊ के गेंदबाज मयंक यादव और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए, जबकि प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी ने 1-1 विकेट लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 216 रन के लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन मुंबई के गेंदबाजों ने उन्हें लगातार झटके दिए। लखनऊ ने पावरप्ले में 60 रन बनाए, लेकिन एक-एक कर उनके विकेट गिरते गए। पहले विकेट के रूप में ऐडन मार्करम 9 रन बनाकर आउट हुए। फिर, निकोलस पूरन (27 रन), ऋषभ पंत (4 रन), मिचेल मार्श (34 रन), और आयुष बडोनी (35 रन) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने 4 विकेट लेकर लखनऊ को चित कर दिया। अंत में लखनऊ की पूरी टीम 161 रन पर ढेर हो गई।
मुंबई इंडियंस की यह जीत लगातार पांचवीं जीत रही, और अंकतालिका में अब वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, लखनऊ को इस सीजन में 5वीं और लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा और वे 6वें पायदान पर बने रहे।