IPL 2025: MI vs GT के रोमांचक मैच के बाद Points Table में बड़ी उलटफेर, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई मजेदार
IPL 2025 Points Table Update After MI vs GT Clash: गुजरात टाइटंस ने मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस को डकवर्थ लुईस के अनुसार 3 विकेट से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने 8 विकेट के नुकसा 155 रन बनाए, जिसमें विल जैक्स ने 53 रन और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन की पारी खेली। इसके बाद गुजरात की पारी के दौरान कई बार बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद टीम को जीत के लिए 19 ओवर में 147 रन का लक्ष्य मिला। जिसे गुजरात ने आखिरी गेंद पर 7 विकेट गवाकर हासिल किया। कप्तान शुभमन गिल ने 43 रन, जोस बटलर ने 30 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने 28 रन बनाए।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
गुजरात की 11 मैच में आठवीं जीत है और टीम 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है। दोनों ही टीमों के 16 पॉइंट हैं, लेकिन गुजरात का नेट रनरेट बेहतर है।
वहीं मुंबई इंडियंस को लगातार छह जीत के बाद पहली हार मिली है। मुंबई की 12 मैच में पांचवीं बार है और टीम खिसककर चौथे नंबर पर आ गई है। मुंबई के 14 पॉइंट्स है औऱ नेट रनरेट +1.156 है।
ऑरेंज औऱ पर्पल कैप
सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 12 मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन बनाए हैं। यह इस सीजन में लगातार 12वें मैच में सूर्यकुमार ने 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात के साईं सुदर्शन हैं, जिनके नाम 11 मैच में 509 रन दर्ज है।
Also Read: LIVE Cricket Score
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम है, जिन्होंने 11 मैच में 20 विकेट अपने खाते में डाले है। आरसीबी के जोश हेजलवुड और मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट ने 18-18 विकेट लिए हैं।