राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में मैच जीतकर रचा इतिहास, T20 में बनाया गजब World Record
Rajasthan Royals World Record: राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार (28 अप्रैल) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की 10 मैच में तीसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 84 रन औऱ जोस बटलर ने नाबाद 50 रन की पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 38 गेंदों में 101 रन औऱ यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली।
इस शानदार जीत के साथ ही राजस्थान की टीम वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजस्थान टी-20 इतिहास में सबसे तेज 200 प्लस स्कोर चेज करने वाली टीम बन गई है। इससे पहले 2018 में सर्रे ने मिडलसेक्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 16 ओवर में 200 प्लस रन का स्कोर चेज किया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा राजस्थान पहली टीम बन गई है, जिसने आईपीएल में चार बार 210 रन से ज्यादा रन का टारगेट चेज किया है। मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन बार यह कारनामा किया है। टी-20 क्रिकेट में मिडलसेक्स की टीम ने ही चार बार ऐसा किया है।