आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले SRH इस स्टार खिलाड़ी को 23 करोड़ की बड़ी रकम में कर सकती है रिटेन

Updated: Wed, Oct 16 2024 20:02 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लेकर एक बढ़ी खबर सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को रिटेन कर सकती है। 

रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद  23 करोड़ रुपये में क्लासेन को पहले रिटेन खिलाड़ी के रूप में अपने साथ जोड़ेगी। इसके बाद कमिंस और अभिषेक को क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये की राशि में रिटेन किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार ट्रैविस हेड और नितीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन करने की प्रबल संभावना है। बीसीसीआई द्वारा फ्रेंचाइजियों को 31 अक्टूबर तय बताना होगा की वो किन खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है। 

कमिंस, जिन्होंने पिछले सीजन में फाइनल में सनराइजर्स की कप्तानी की थी जहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वो 2025 में फ्रेंचाइजी के कप्तान बने रहेंगे। कमिंस ने आईपीएल 2024 की 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफलता हासिल की थी। 

हेड और अभिषेक के बाद SRH के तीसरे सबसे बड़े स्कोरर थे। क्लासेन आईपीएल 2024 में 15 पारियों में 171.07 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 479 रन अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। हेड ने 15 पारियों में 567 रन अपने नाम किये थे। आईपीएल 2024 में उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े है। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक की बात करें तो उन्होंने 16 पारियों में 204.21 के  बेहतरीन स्ट्राइक की मदद से 484 रन जड़े है। आईपीएल 2024 में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

नितीश कुमार रेड्डी ने 11 मैचों में 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए और अपने हरफनमौला कौशल का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट भी लिए। इसी प्रदर्शन की मदद से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें