IPL 2026 की ऑक्शन लिस्ट का हुआ ऐलान, 240 इंडियन और 110 विदेशी खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला

Updated: Tue, Dec 09 2025 11:06 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने मंगलवार को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी। 16 दिसंबर को होने वाले इस इवेंट के लिए रजिस्टर करने वाले 1390 खिलाड़ियों की शुरुआती लिस्ट में से कुल 350 खिलाड़ियों को चुना गया है। फाइनल लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जो डील मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।

सबसे ज़्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है और इस ब्रैकेट में 40 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिनमें कैमरुन ग्रीन, वेंकटेश अय्यर, मथीशा पथिराना, डेविड मिलर, रचिन रवींद्र, स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। लिस्ट में ज़्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनमें 224 भारत से और 14 विदेश से हैं।

9 खिलाड़ियों ने 1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में एंट्री की है, जबकि सिर्फ़ चार खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखी है। 17 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में उपलब्ध हैं और 42 खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी है। 50 लाख रुपये के ब्रैकेट में चार खिलाड़ी हैं, जबकि 40 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 7 खिलाड़ी हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए 227 खिलाड़ियों ने खुद को 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि 10 फ्रेंचाइजी कुल 77 उपलब्ध स्लॉट के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिज़र्व हैं। ऑक्शन मंगलवार को यूएई के समय के अनुसार दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे) शुरू होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के पास ऑक्शन में सबसे ज़्यादा पर्स होगा, जो 64.3 करोड़ रुपये खर्च करने की सोच रही है, उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (43.4 करोड़) और सनराइजर्स हैदराबाद (25.5 करोड़ रुपये) हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें