आईपीएल 2026 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले सीजन के मुकाबले देश के 18 अलग अलग शहरों में कराए जा सकते हैं। इनमें कई वही वेन्यू शामिल हैं जहां आईपीएल 2025 के मैच खेले गए थे। कुछ नए और वैकल्पिक मैदानों को भी संभावित सूची में रखा गया है। चुनावी व्यस्तता के चलते शेड्यूल पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा।
आईपीएल 2026 के लिए संभावित वेन्यू की सूची सामने आ गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के कुल 18 मैदानों में अगले सीजन के मुकाबले खेले जा सकते हैं। इन वेन्यू में चेन्नई दिल्ली लखनऊ मुंबई वानखेड़े स्टेडियम कोलकाता अहमदाबाद न्यू चंडीगढ़ हैदराबाद धर्मशाला विशाखापट्टनम गुवाहाटी जयपुर बेंगलुरु पुणे रायपुर रांची नवी मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं।
इन 18 में से 13 वेन्यू ऐसे हैं जहां आईपीएल 2025 के मुकाबले भी खेले गए थे। इनमें चेन्नई दिल्ली लखनऊ मुंबई कोलकाता अहमदाबाद न्यू चंडीगढ़ हैदराबाद धर्मशाला विशाखापट्टनम गुवाहाटी जयपुर और बेंगलुरु शामिल हैं। वहीं पुणे रायपुर और नवी मुंबई को संभावित विकल्प के तौर पर सूची में रखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ घरेलू मुकाबले रांची और तिरुवनंतपुरम में कराए जा सकते हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घरेलू मैचों को लेकर भी स्थिति अभी साफ नहीं है।
वहीं आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड आईपीएल 2026 का शेड्यूल तैयार कर रहा है लेकिन चुनाव आयोग की ओर से तमिलनाडु असम और पश्चिम बंगाल के चुनाव तारीखों के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है। चुनाव की तारीखें तय होते ही ऐसा शेड्यूल बनाया जाएगा जिससे चुनावी प्रक्रिया और टूर्नामेंट दोनों प्रभावित न हों।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस रिपोर्ट का यह भी कहना कि बीसीसीआई ने आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स से एक हफ्ते के भीतर अपने घरेलू वेन्यू पर अंतिम फैसला लेने को कहा है। इसके बाद ही आईपीएल 2026 का पूरा शेड्यूल तैयार किया जाएगा।