विश्व क्रिकेट की प्राथमिकतायें बदल रहा है आईपीएल- इयान बॉथम

Updated: Thu, Jan 29 2015 05:26 IST

लंदन/नई दिल्ली, 04 सितम्बर (हि.स.) । इंग्लैंड के महान हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने इंडियन प्रीमियर लीग की आलोचना करते हुए कहा है कि यह टूर्नामेंट होना ही नहीं चाहिये क्योंकि इससे विश्व क्रिकेट की प्राथमिकतायें बदल रही है। खिलाड़ी इसके गुलाम बनते जा रहे हैं। प्रशासक इसके आगे झुकते हैं।

उन्होंने लार्ड्स पर एमसीसी स्पिरिट आफ क्रिकेट काउड्रे व्याख्यान के दौरान कहा कि आईपीएल साल में दो महीने तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खरीद लेता है और बोर्ड को एक रुपया भी नहीं मिलता जिसने इन खिलाड़ियों का खेल में पदार्पण कराया। बॉथम ने कहा कि आईपीएल खेल के दीर्घकालिन हित को देखते हुए काफी प्रभावशाली है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉथम ने खेल में भ्रष्टाचार को लेकर आईपीएल के असर पर भी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अपने आप में बड़ी समस्या है लेकिन आईपीएल ने सट्टेबाजी और फिक्सिंग का सुनहरा मौका देकर इसे और बढा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें