IPL Auction 2023 : हैरी ब्रूक ने लूटे 13.25 करोड़, जानिए पहले सेट में कौन कितने में बिका

Updated: Fri, Dec 23 2022 15:17 IST
Image Source: Google

IPL 2023 Mini Auction 1st Set : आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आगाज़ जब हुआ तो हैरी ब्रूक ने मेला लूट लिया। हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ की भारी भरकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच ब्रूक के लिए एक तगड़ी लड़ाई देखने को मिली लेकिन काव्या मारन ने बाज़ी मारते हुए ब्रूक को खरीद लिया। 

वहीं, इस पहले सेट में सभी की निगाहें थी साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो पर लेकिन उन्हें तो किसी टीम ने नहीं खरीदा। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भी पहले सेट का हिस्सा थे लेकिन उन्हें भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, वो पांच साल बाद आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए हैं। 

इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा। रहाणे पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो सीएसके के लिए क्या भूमिका निभाते हैं और कितना सफल हो पाते हैं। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। अग्रवाल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था और पिछले सीजन में वह पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे। 

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है। पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। इससे पहले आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज बैन मैकडरमॉट ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से अपना नाम वापस ले लिया और उनकी जगह ऑक्शन लिस्ट में दिल्ली के शिवम सिंह को शामिल किया गया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें