2019 आईपीएल क्वालीफायर 1: जानिए दिलचस्प रिकॉर्ड और हैरान करने वाले आंकड़े
7 मई। 2019 आईपीएल क्वालीफायर 1 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम खासकर आईपीएल क्वालीफायर 1 में अबतक 2 दफा आपस में खेल चुकी है।
सबसे पहले साल 2013 के आईपीएल क्वालीफायर 1 में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था जिसमें सीएसके ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरी ओर साल 2015 के आईपीएल क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।
आपको बता दें कि क्वालीफायर नियम का आगाज साल 2011 के आईपीएल से हुआ था जब प्लेऑफ में पहुंचने वाली टॉप 2 टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती है और जो टीम मैच जीतने में सफल रहती है वो फाइनल में सीधे पहुंच जाती है।
वहीं दूसरी ओर क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचना का एक और मौका मिलता है जब एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से होता है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है।
क्वालीफायर 1 का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में सीएसके सबसे ज्यादा 4 दफा क्वालीफायर 1 का मुकाबला खेलने में सफल रही है। जिसमें 3 मौकों पर जीत हासिल करने का सफल रही है।
आपको बता दें कि साल 2011 से लेकर अबतक कुल 8 क्वालीफायर 1 मैच खेले जा चुके हैं और 5 दफा क्वालीफायर 1 को खेलने वाली टीम आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है।
क्वालीफायर 1 में कैसा रहा है रिकॉर्ड
क्वालीफायर 1 में सबसे ज्यादा टीम स्कोर बनानें का रिकॉर्ड सीएसके का रहा है। सीएसके ने साल 2013 के क्वालीफायर 1 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 विकेट पर 192 रन बनाए थे।
क्वालीफायर 1 में सबसे कम टीम स्कोर बनानें का रिकॉर्ड किंग्स इलेवन पंजाब का रहा है। साल 2014 के क्वालीफायर 1 में में केकेआर के खिलाफ पंजाब ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए थे।
क्वालीफायर 1 में बल्लेबाज का रिकॉर्ड
क्वालीफायर 1 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज सुरेश रैना रहे हैं। सुरेश रैना ने अबतक 203 रन क्वालीफायर 1 में बना चुके हैं।
क्वालीफायर 1 मुकाबले में सबसे ज्यादा रन का स्कोर माइकल हसी ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2013 में सीएसके लिए खेलते हुए माइकल हसी ने नाबाद 83 रन की पारी खेली थी।
क्वालीफायर 1 में अबतक कुल 12 अर्धशतक बन चुके हैं।
क्वालीफायर 1 में 113 छक्के लग चुके हैं।
क्वालीफायर 1 में अबतक रैना के नाम सबसे ज्यादा छक्का जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्वालीफायर 1 में रैना ने कुल 13 छक्के जमाए हैं जो क्वालीफायर 1 में खेलते हुए किसी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है।
सुरेश रैना ने क्वालीफायर 1 में कुल 13 चौके भी जमाए हैं।
क्वालीफायर 1 में में गेंदबाजी परफॉर्मेंस
क्वालीफायर 1 में ड्वेन ब्रावो के नाम सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। क्वालीफायर 1 में ड्वेन ब्रावो ने कुल 9 विकेट चटकाए हैं।
क्वालीफायर 1 में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड धवल कुलकर्णी के नाम दर्ज है। धवल कुलकर्णी ने साल 2016 के क्वालीफायर 1 में गुजरात लॉयंस के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।
क्वालीफायर 1 में विकेटकीपर का रिकॉर्ड
साल 2012 के क्वालीफायर 1 में केकेआर के लिए खेलते हुए मैक्कुल ने विकेटकीपर के तौर पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 4 शिकार किए थे जो क्वालीफायर 1 में किसी विकेटकीपर के द्वारा सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड है।
क्वालीफायर 1 में फील्डरों का रिकॉर्ड
क्वालीफायर 1 में रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना ने अबतक कुल 4 - 4 कैच लपक चुके हैं।