IPLRecords: आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 3 विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल

Updated: Thu, Nov 12 2020 16:29 IST
Eoin Morgan

आईपीएल के 13वें सीजन में दिग्गज बल्लेबाजों से ज्यादा युवा बल्लेबाजों का जलवा रहा। यूईए में खेले गए इस आईपीएल में कुछ बल्लेबाजों को वहां की पिच पर नजरें जमाने में काफी वक्त लग गया लेकिन जब नजरें जमी तो चौके और छक्कों की बौछार हो गई। ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले टॉप-बल्लेबाजों के नाम को।  

5) इयोन मॉर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने इस साल अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस साल उन्होंने कुल 14 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 24 छक्के जमाएं है। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 418 रन निकले है।

4) निकोलस पूरन

किंग्स इलेवन पंजाब के तरफ से खेलने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस साल पंजाब के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 14 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 353 रन बनाएं है। आईपीएल के इस सीजन में पूरन के बल्ले से कुल 25 छक्के निकले है।

3) हार्दिक पांड्या

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर अपने लंबे और बड़े छक्कों के लिए जाने जाते है। आईपीएल के 13वें सीजन में हार्दिक पांड्या का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने इस दौरान कुल 25 छक्के जमाएं है।

 

2) संजू सैमसन

इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से सभी दिग्गजों से खूब तारीफ बटोरीं है। सैमसन ने इस साल आईपीएल में शुरुआत के दो मैचों में ही 16 छक्के ठोक दिए थे। लेकिन टूर्नामेंट खत्म होते-होते इनके बल्ले से कुल 26 निकले।

1) ईशान किशन

इस अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए जिस तरह की बल्लेबाजी की है वो लाजवाब रही। फाइनल मुकाबले में भी इन्होंने 19 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। ईशान किशन ने सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के 13वें सीजन में कुल 30 छक्के जमाएं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें