आईपीएल 2018 को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, 2 नए बदलाव के साथ आईपीएल का नया सीजन होगा शुरू

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

30 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 को लेकर एक बड़ी खबर आई है। आईपीएल के नए सीजन में बीसीसीआई कुछ नए बदलाव करने वाला है। एक तरफ जहां खबर ये आई थी कि अबतक टीम फ्रेंचाईजी रिटेन पॉलिसी पर सहमती नहीं बना पाए थे खबर ये आई है कि आईपीएल 2018 में मैचों के टाइमिंग में भी बदलाव होगें।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

खबर है कि शाम वाले मैच अब 4 बजे शाम के बजाय मैच अब 3 बजे से शुरू होगें तो वहीं रात वाले मैच पहले रात 8 बजे से शुरू होते थे। अब रात 8 वाले मैच 7 बजे से शुरू करना का प्रस्ताव पारित हो गया है।  आगे जाने चौंकाने वाले बदलाव के बारे में►

 

इसके पीछे वजह ये बताई गई है कि रात 8 बजे वाले मैच खत्म होने में 12 बज जाते थे जिससे मैच देखने आए फैन्स के लिए वापस रात में घर पहुंचा काफी मशक्कत वाली बात होती थी। ऐसे में बीसीसीआई ने इस बात को टीवी ब्रॉडकास्टर के सामने रखी थी जिसे ब्रॉडकास्टर ने मान लिया है।

इसके अलावा अब आईपीएल 2018 यानि अगले सीजन से आईपीएल मुकाबले के बीच टीमें अपने खिलाड़ियों को बदल सकती है। इंग्लिश प्रीमियर लीग की तरह अब आईपीएल में भी प्लेयर्स मैच के दौरान अपनी जर्सी को बदल सकेगें।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

आपको बता दें कि इस पॉलिसी के तहत उन्हीं खिलाड़ियों को बदला जा सकेगा जो आईपीएल मुकाबले के 7 मैचों में सिर्फ 2 ही मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह पाए हों। इसके साथ - साथ राजीव शुक्ल  ने बताया कि 5 दिसंबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होने वाली है जिसमें और भी कई बातों पर चर्चा की जाएगी। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें