IPL 2020: जानिए मार्कस स्टोइनिस और HULK के बीच कनेक्शन, DC ऑलराउंडर ने खोले दिल के राज

Updated: Mon, Nov 09 2020 12:49 IST
Marcus Stoinis And HULK

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वलीफाईर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रनों से हराकर हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच के हीरो रहे दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस। स्टोइनिस ने गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट लिए वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 38 रन बनाए। 

मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस को जमकर मस्ती करते हुए देखा गया। अय्यर ने स्टोइनिस के साथ HULK के टॉय को देखकर उनसे पूछा कि यह किस चीज का प्रतीक है? अय्यर के सवाल का जवाब देते हुए सटोइनिस ने कहा, 'मैं जब भी विकेट लेता हूं तो HULK की तरह ही सेलिब्रेट करता हूं यह मुझे मोटिवेट करता है।'

स्टोइनिस ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मैं हल्क की तरह ही दिखता हूं विकेट लेने के बाद', स्टोइनिस की बातों को सुनकर अय्यर कहते हैं कि बिल्कुल आप हल्की की ही तरह दिखते हैं और जब आप हमारे आस-पास रहते हैं तो हम सोचते हैं कि आपसे दूरी बनाए रखें क्योंकि वास्तव में आप कबी ज्यादा ताकतवर हैं।' 

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश की है। दिल्ली कैपिटल्स को पहले प्लेऑफ के दौरान मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में अपकमिंग मैच काफी रोचक होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें