IPL 2020: 'सभी मेरी मुफ्त सलाह का लाभ उठा रहे हैं', मार्कस स्टोइनिस के ओपनिंग करने पर बोले वीरेन्द्र सहवाग

Updated: Mon, Nov 09 2020 17:40 IST
Virender Sehwag on Marcus Stoinis

IPL 2020: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सहवाग आईपीएल के इस सीजन में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए खास शो 'वीरू की बैठक' लेकर आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को मिली जीत के बाद सहवाग ने अपने शो पर कहा कि, 'दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन इस दौरान एक आश्चर्य था। 

सहवाग ने कहा, 'जैसा कि मैंने सुझाव दिया था, मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। मैं आपको बता रहा हूं, वे सभी मेरी मुफ्त सलाह का लाभ उठा रहे हैं। हैदराबाद के पास स्टोइनिस को आउट करने और दिल्ली को शुरुआती झटका देने का शानदार मौका था। लेकिन उन्होंने इस मौके को गवा दिया और होल्डर ने स्टोइनिस का कैच ड्रॉप कर दिया।'

सहवाग ने मजाकिया अंदाज में कहा, ' कैच ड्रॉप होने के बाद, स्टोइनिस का आत्मविश्वास बुर्ज खलीफा से भी बड़ा हो गया। उन्होंने पहले संदीप शर्मा को धोया और जब होल्डर गेंदबाजी करने आए, तो उनके घावों पर नमक छिड़का। दिल्ली की टीम ने होल्डर के ओवर में 18 रन बनाकर अपनी विस्फोटक पारी को जारी रखा।'

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिल्ली की टीम को 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है। इससे पहले प्लेऑफ के दौरान दिल्ली की टीम को मुंबई के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें