IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची

Updated: Wed, May 10 2023 23:38 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 55वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हरा दिया। चेन्नई की 12 मैच में सातवीं जीत है और 15 पॉइंट्स के साथ टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली 11 मैच में सातवीं हार के साथ पर टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर बनी हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चेन्नई ने इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे की जगह मथीशा पथिराना को खिलाया। दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ईशांत शर्मा की जगह मनीष पांडे को खिलाया। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने बनाये। उन्होंने 12 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 25 रन का योगदान दिया। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 18 गेंद में 4 चौको की मदद से 24 रन का योगदान दिया। 

अंबाती रायडू ने 17 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। वहीं रवींद्र जडेजा अजिंक्य रहाणे ने क्रमशः 21(16) और 21(20) का योगदान दिया। अंत में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी में 9 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 20 रन का योगदान दिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मिचेल मार्श ने लिए। वहीं 2 विकेट अक्षर पटेल लेने में कामयाब रहे। एक-एक विकेट कुलदीप यादव, ललित यादव और खलील अहमद को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 140 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन राइली रूसो ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन का योगदान दिया। मनीष पांडे ने 29 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 27 रन बनाये। उन्होंने और रूसो ने 59 (59) रन की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने 12 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मथीशा पथिराना ने लिए। 2 विकेट दीपक चाहर और एक विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाया। 

टीमें 

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

दिल्ली कैपिटल के विकल्प: मुकेश कुमार, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल, चेतन सकारिया

Also Read: IPL T20 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स के विकल्प: मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, मिचेल सेंटनर, आकाश सिंह, शेख रशीद

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें