आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की शानदार गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट की करारी हार दी। इस मैच में कोलकाता ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश शर्मा को खिलाया। राजस्थान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर ने बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान नितीश राणा ने 17 गेंद में 2 चौको की मदद से 22 रन बनाये। वेंकटेश और नितीश ने तीसरे विकेट के लिए 48 (37) रन की साझेदारी निभाई।

Advertisement

राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए। इसी के साथ वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके अब 143 मैचों में 7.64 के इकॉनमी रेट की मदद से 186 विकेट हो गए है। चहल के अलावा कोलकाता के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए। वहीं एक-एक विकेट संदीप शर्मा और केएम आसिफ को मिला। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने यह मैच 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर और 151 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले। उन्होंने 47 गेंद में 13 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 98 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 13 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया। ये आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक है। 

उनके इस ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से ही पावरप्ले में एक विकेट 78 रन बना लिए थे और मैच को एकतरफा कर दिया। वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंद में 2 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। जायसवाल ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 121* (69) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। कोलकाता को जो जोस बटलर का एकमात्र विकेट मिला वो रन आउट के रूप में आया। 

टीमें 

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स के विकल्प: सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन

राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: डोनावोन फरेरा, देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार