IRE vs IND 2nd T20I, Dream 11: ऋतुराज गायकवाड़ को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये तीन बल्लेबाज

Updated: Sat, Aug 19 2023 17:22 IST
Image Source: Google

Ireland vs India 2nd T20I, Dream 11 Team: भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर रविवार (20 अगस्त) को खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अब सीरीज का दूसरा मैच मेजबानों के लिए एक करो या मरो का मुकाबला होगा। अगर आयरिश टीम यह मैच गंवा देती है तो वह सीरीज भी हार जाएगी।

इस मुकाबले में आप भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पर दांव खेल सकते हैं। गायकवाड़ ने हाल में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रनों का अंबार लगाया था। आयरिश टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उन्होंने नाबाद 19 रन बनाए। अगर मैच में बारिश के कारण रुकावट नहीं आती तो वह एक बड़ी पारी खेल सकते थे। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज 107 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखता है। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप जसप्रीत बुमराह या बैरी मैकार्थी को चुन सकते हैं।

IND vs IRE India Tour of Ireland 2nd T20I Details:

दिन - रविवार, 20 अगस्त, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

IND vs IRE India Tour of Ireland 2nd T20I Pitch Report: 

यह मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। यहां की पिच सेबल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को ही अच्छी मदद मिलती है। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाज गेम में रहेंगे, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती जाएगी। इस मैदान पर ज्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है।

Average 1st innings score: 

इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 151 रन रहता है।

Record of chasing Teams: 

इस मैदान पर रन चेस करने वाली टीम ने 22 मैचों में से 14 मैच जीते हैं।

IND vs IRE India Tour of Ireland 2nd T20I Injury Update: 

किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने नहीं आई है।

IND vs IRE: Where to Watch?

आयरलैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज में खेले जाने वाले सभी मुकाबला भारतीय फैंस Sports18 और जियो सिनेमा ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं। 

IND vs IRE Head-to-Head Records: 

कुल - 06
भारत - 06
आयरलैंड - 00

IND vs IRE, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - लोर्कन टकर
बल्लेबाज-  यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा
ऑलराउंडर -  कर्टिस कैम्फर
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), क्रेग यंग, मार्क अडायर, प्रसिद्ध कृष्णा, बैरी मैकार्थी, रवि बिश्नोई

IND vs IRE India Tour of Ireland 2nd T20I Probable XIs: 

India: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई

Ireland: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

IND vs IRE Dream11 Prediction Today Match 2nd T20I, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Ireland and India

Also Read: Cricket History

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें