IRE vs SA: क्विंटन डी कॉक ने की एडम गिलक्रिस्ट के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, अब संगाकारा को पछाड़ना है बाकी
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज डबलिन के मैदान पर खेला जा रहा है।
इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान ने टीम को एक बेजोड़ शुरुआत दिलाई और दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे किए। एक तरफ जहां मलान ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया तो वहीं टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक ठोका।
इसी शतक के साथ डी कॉक ने बतौर विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर अपना कब्जा कर लिया। वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद है। वनडे इंटरनेशनल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा का है। उन्होंने श्रीलंका की ओर से 360 वनडे मैच खेलते हुए 23 शतक जमाए हैं।
इस मैच में डी कॉक ने 91 गेंदों में 120 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 11 चौके और 5 चौके शामिल हैं। 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में अफ्रीका की टीम अभी 1-0 से पिछड़ रही है।