IRE vs SA: सिमी सिंह का शतक गया बेकार, साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 70 रन से हराया
साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच डबलिन के मैदान पर खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 70 रनों से हरा दिया।
इस मैच में अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जानेमन मलान के 177 रन तथा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के 120 रनों के दम पर आयरलैंड के सामने 347 रनों का लक्ष्य रखा था।
आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटिल को 2 विकेट तो वही सिमी सिंह और क्रेग यंग को एक-एक विकेट हासिल हुआ।
जवाब में आयरलैंड की टीम ने सिमी सिंह को शानदार शतक और कर्टिस कैप्फर के 54 रनों की पारी के बावजूद लक्ष्य से 70 रन दूर रह गई और 47.1 ओवर में 276 रनों पर ही ढेर हो गई।
साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से तबरेज शम्सी और एंडिल फेलुकवायो ने 3-3 विकेट तथा केशव महाराज के खाते में 2 विकेट गया। एनरिक ऩॉर्खिया और लिजाड विलियम्स के खाते में एख-एक विकेट गया।
इसी के साथ दोनों टीमों के लिए यह सीरीज 1-1 की ड्रॉ पर खत्म हुई। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरा मैच में आयरलैंड ने बाजी मारी थी और अब इस तीसरे मुकाबले में अफ्रीका ने आयरलैंड को 70 रनों से हराते हुए सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया।
पूरी सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करने वाला साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज जानेमन मलान को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला।