IRE vs ZIM: 5वें टी-20 में जिंबाब्वे ने आयरलैंड को 5 रनों से हराया, मेजबानों ने 3-2 से जीती सीरीज

Updated: Sun, Sep 05 2021 09:25 IST
Image Source: Google

आयरलैंड और जिंबाब्वे के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पांचवें मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम ने 5 रनों से बाजी मारी। इसी के साथ आयरलैंड की टीम ने इस टी-20 सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिंबाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली। डियोन मेयर्स ने 26 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और किसी का बल्ला नहीं चला और टीम ने आयरलैंड के सामने 125 रनों का लक्ष्य रखा।

आयरलैंड की ओर से मार्क अडैर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। जोशुआ लिटिल के खाते में एक विकेट गया।

125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने धीमी शुरुआत की। टीम को कोई भी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल पाया। सबसे ज्यादा रन टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नील रॉक ने बनाये और उनके बल्ले से 22 रन निकले। ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 19 रनों का योगदान दिया। हालांकि 20 ओवरों पूरी टीम ऑलआउट हो गई और वो अपने सभी विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।

जिंबाब्वे की ओर से ल्यूक जोंगवे और डोनाल्ड तिरिपानो ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके अलावा रिचर्ड नगरवा और वेलिंगटन मसकद्जा को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

इस मैच में शानदार अर्धशतक जमाने वाले जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन को मैन ऑफ द मैच तो वही पूरी सीरीज में आयरलैंड की ओर से 234 रन बनाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें