T20 World Cup 2026 के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान, पॉल स्टर्लिंग के हाथों में रहेगी कमान

Updated: Fri, Jan 09 2026 20:35 IST
Image Source: X

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आयरलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ लॉर्कन टकर उपकप्तान होंगे। आयरलैंड की टीम ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला करेगी। 

क्रिकेट आयरलैंड ने शुक्रवार, 9 जनवरी को भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। सीनियर ओपनर पॉल स्टर्लिंग को टीम की कमान सौंपी गई है, जो इस बड़े टूर्नामेंट में आयरलैंड की अगुवाई करेंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ लॉर्कन टकर को उपकप्तान बनाया गया है।

आयरलैंड की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया, टूर्नामेंट सह-मेज़बान श्रीलंका, ओमान और जिम्बाब्वे जैसी टीमों से कड़ी टक्कर मिलेगी। आयरलैंड अपना पहला मुकाबला 8 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगा।

टीम चयन में अनुभव और संतुलन पर खास ध्यान दिया गया है। मार्क अडायर और रॉस अडायर की भाई जोड़ी को एक बार फिर मौका मिला है, वहीं हैरी टेक्टर और टिम टेक्टर की जोड़ी भी टीम का हिस्सा है। तेज़ गेंदबाज़ जोश लिटिल, लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज़ और ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि आयरलैंड ने आईसीसी मेंस टी20आई टीम रैंकिंग के आधार पर इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था। ग्रुप स्टेज में आयरलैंड 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया, 14 फरवरी को ओमान और 17 फरवरी को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

आयरलैंड की टीम (T20 वर्ल्ड कप 2026):
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लॉर्कन टकर (उपकप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, टिम टेक्टर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें