IRE vs ZIM: ब्रेंडन टेलर आखिरी मैच में हुए फ्लॉप,आयरलैंड ने तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 7 विकेट से रौंदा
आयरलैंड ने बेलफास्ट में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में डकवर्थ लुईस नियम के की मदद से जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बारिश के काऱण मुकाबला देरी से शुरू हुआ, जिसके चलते ओवरों की संख्या घटाकर 38 कर दी गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 34 ओवरों में 134 रनों पर ऑलआउट हो गई। कप्तान क्रेग इर्विन ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे ब्रेंडन टेलर कुछ खास नहीं कर पाए औऱ सिर्फ 7 रन ही बना पाए।
आयरलैंड के लिए एंडी मैकब्राइन और जोशुआ लिटिल ने 3-3 विकेट, सिमी सिंह ने 2 और शेन गेटकेट ने 1 विकेट हासिल किया।
जब आयरलैंड लक्ष्य का पीछा करन उतरी तो आठवें ओवर के दौरान बारिश ने एक बार फिर खलल डाला। जिसके बाद आयरलैंड को 32 ओवरों में 118 रनों का लक्ष्य मिला। आयरलैंड ने 22.2 ओवरों में 3 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। पॉल स्टर्लिंग ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 34 रन बनाए।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
मैकब्राइन को मैन ऑफ द मैच और विलियन पोर्टरफील्ड को मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला।