16 साल लंबे करियर के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
12 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज निएल ओ'ब्रायन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। ओ’ब्रायन आय़रलैंड के उन 4 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 वनडे मैच खेले हैं।
36 वर्षीय ओ’ब्रायन ने साल 2002 में डेनमार्क के खिलाफ वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। वह आयरलैंड के सबसे सफल विकेटकीपर रहे और तीनों फॉर्मेट में 241 शिकार किए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
ओ’ब्रायन उस आयरलैंड टीम का हिस्सा रहे हैं, जिसने 2007 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को मात दी थी। साथ ही वह हाल में आयरलैंड के डेब्यू टेस्ट मैच का भी हिस्सा रहे।
निएल ओ'ब्रायन ने आयरलैंड के लिए 103 वनडे मैचों में 2581 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 109 रन है। इसके अलावा 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 466 रन और एक टेस्ट मैच में 18 रन उनके नाम पर दर्ज हैं।