डैशिंग क्रिकेटर इरफान पठान अब इस सुपरस्टार के साथ फिल्म में करेंगे काम, एक्टिंग करियर शुरू !

Updated: Tue, Oct 15 2019 16:34 IST
Twitter

15 अक्टूबर। भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान कमेंटेटर के अलावा एक और नई पारी शुरू करने वाले हैं। इस बार डैशिंग इरफान पठान एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमानें वाले हैं। 

इरफान पठान तमिल फिल्म में बतौर एक्टर अपनी भागीदारी करने वाले हैं। फिल्म को रिव्यू करने वाले तरन आदर्श ने इस बात का खुलासा किया है।

अपने ट्विट में तरन आदर्श ने लिखा है कि ' विक्रम के आने वाली तमिल फिल्म में  इरफान पठान अहम भूमिका करते नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इसका निर्देशन अजय गनानामुथु करने वाले हैं। '

भारत की तरफ से इरफान पठान ने 29 टेस्ट मैच खेला है जबकि 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच टीम का हिस्सा रहे हैं। इरफान के नाम टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट दर्ज हैं।

उन्होंने वनडे क्रिकेट में 173 जबकि टी20 में 28 विकेट हैं। इस समय इरफान पठान कमेंटेटर की भूमिका बखुबी निभा रहे हैं और साथ ही जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम के मेंटॉर के तौर पर भी अपनी भागीदारी देते हुए दिखाई देते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें