WATCH: अफगानिस्तान की जीत पर फिर से नाचे इरफान, इस बार हरभजन ने भी डाला भांगड़ा
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते वो तीसरा उलटफेर करने में सफल रहे। इस मैच में अफगानिस्तान की जीत के बाद एक बार फिर से इरफान पठान सुर्खियों में आ गए हैं।
श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस मैच में अफगानिस्तान की जीत के बाद इरफान पठान और हरभजन सिंह ने स्टूडियो में ही नाचना शुरू कर दिया। इन दोनों का ये डांस वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और पाकिस्तानी फैंस एक बार फिर से इरफान को ट्रोल कर रहे हैं।
इससे पहले इरफान पठान पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर भी डांस करते हुए दिखे थे। पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर राशिद खान और इरफान पठान ने मैदान पर ही डांस करना शुरू कर दिया था जिस पर कई पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स और फैंस ने ऐतराज जताया था लेकिन इरफान की तरफ से उस पर कोई जवाब नहीं दिया गया था। पठान और भज्जी का डांस वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Live Score
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49.3 ओवरों में 241 के स्कोर पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका ने 60 गेंद में 5 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान कुसल मेंडिस ने 39(50), सदीरा समरविक्रमा ने 36(40), महीश तीक्ष्णा ने 29(31) और एंजेलो मैथ्यूज ने 23(26) रन की पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मैच को 45.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 242 रन बनाकर जीत लिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाये। उन्होंने 63 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 73* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रहमत शाह ने भी 74 गेंद में 7 चौको की मदद से 62 रन बनाए। जबकि कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 74 गेंद में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 58* रनों का योगदान दिया।