'इसे कहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से देना', इरफान पठान ने कर दी वकार यूनिस की बोलती बंद

Updated: Sun, Aug 21 2022 17:06 IST
Cricket Image for 'इसे कहते हैं ईंट का जवाब पत्थर से देना', इरफान पठान ने कर दी वकार यूनिस की बोलती (Image Source: Google)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच वकार यूनिस ने भारतीय टीम पर तंज कसा और कहा कि शाहीन के बाहर होने के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज राहत की सांस लेंगे। 

यूनिस के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस ने तो उन्हें आईना दिखाया ही लेकिन अब भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी यूनिस को करारा जवाब दिया है। शाहीन के साथ-साथ भारतीय टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे जिससे बल्लेबाज़ों की लाइफ आसान होने वाली है।

वकार यूनिस के ट्वीट को लेकर भारतीय फैंस निराश थे तभी इरफान पठान ने भी ट्वीट करके वकार यूनिस की बोलती बंद कर दी। पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं।' इरफान का ये ट्वीट फैंस सीधे तौर पर वकार यूनिस को जवाब समझ रहे हैं और एक बार फिर से वकार की ट्रोलिंग शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि एशिया कप का आगाज़ 27 अगस्त से होने वाला है और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 28 अगस्त को होगी। जब आखिरी बार ये दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थी तो पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था ऐसे में रोहित शर्मा की टीम उस हार को भूली नहीं होगी और बदला लेने के लिए बेकरार होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें