इरफान पठान के पैंस के लिए बुरी खबर, बड़ौदा रणजी टीम से निकाला गया बाहर

Updated: Sun, Oct 29 2017 20:16 IST

वडोदरा, 29 अक्टूबर (Cricketnmore)। हरफनमौला खिलाड़ी दीपक हुड्डा को रणजी ट्रॉफी में दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान की जगह बड़ौदा टीम की कप्तानी सौंपी जा रही है।बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) के सचिव स्नेहल पारिख ने इसकी पुष्टि की।

बीसीए के सचिव ने रविवार को फोन पर आईएएनएस को बताया, "हम हुड्डा को कप्तान बना रहे हैं और केदार देवधर टीम के उप-कप्तान होंगे।"

पहले दो रणजी मैचों में बड़ौदा टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले पठान को एक नवम्बर को त्रिपुरा के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। विराट कोहली ने तोड़ा एबी डी विलियर्स और सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

बीसीए के सचिव ने हालांकि, यह भी कहा है कि 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी पठान को इसलिए, टीम में शामिल नहीं किया गया है, ताकि अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके।

पारिख ने कहा, "पठान ने पहले दो मैच खेले हैं। हमें अपनी प्रणाली का पालन भी करना होगा। हमने इस प्रणाली को युवा टीम के निर्माण के लिए बनाया है। इस कारण, हमें युवा खिलाड़ियों को भी मौका देना होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें