'आने वाले 4-5 साल तक..', इरफान पठान ने CSK के इस स्टार गेंदबाज को बताया अर्शदीप सिंह का नज़दीकी विकल्प
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दैरान अर्शदीप सिंह की तारीफों के पुल बांध दिए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में अर्शदीप देश के नंबर-1 व्हाइट बॉल गेंदबाज़ हैं। इसके साथ ही पठान ने उस गेंदबाज़ का भी नाम लिया, जिसे वह अर्शदीप का सबसे नज़दीकी विकल्प मानते हैं। पठान के इस बयान के बाद क्रिकेट फैंस के बीच बड़ी चर्चा छिड़ गई है।
टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने अर्शदीप सिंह को मौजूदा समय का भारत का नंबर-1 व्हाइट बॉल गेंदबाज़ बताया है। अर्शदीप ने 2022 में डेब्यू करने के बाद से ही टी20 क्रिकेट में खुद को एक भरोसेमंद पेसर के तौर पर साबित किया है। अर्शदीप ने अब तक 63 टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट झटके हैं और वे जल्द ही 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन सकते हैं।
इरफान पठान ने हाल ही में रेवस्पोर्ट्ज़ के साथ बातचीत दौरान कहा कि अगर अर्शदीप के बाद किसी को लेफ्ट-आर्म पेसर के रूप में देखा जा सकता है तो वह खिलाड़ी खलील अहमद हैं। पठान ने खलील की रफ्तार, स्विंग और बाउंसर की तारीफ करते हुए कहा कि वह लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं।
इरफान ने यह भी कहा कि खलील इस समय अपने करियर के पीक पर हैं और आने वाले 4-5 साल तक टीम इंडिया के लिए बेहतरीन योगदान दे सकते हैं। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए खलील ने 15 विकेट हासिल किए और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
Also Read: LIVE Cricket Score
खलील अब तक भारत के लिए 11 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। भले ही वे फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन इरफान पठान का मानना है कि अगर वे फिटनेस और फॉर्म बनाए रखें तो आने वाले वक्त में टीम के लिए अहम रोल निभा सकते हैं।