IND vs SL: इरफान पठान ने श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए चुनी भारत की प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को डेब्यू के लिए चुना

Updated: Mon, Jul 12 2021 18:15 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में चुनी अपनी इस टीम में इरफान ने एक अनकैप्ड खिलाड़ी को भी शामिल किया है। 

बतौर ओपनर कप्तान शिखर धवन औऱ पृथ्वी शॉ को चुना है। इसके बाद नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव, नंबर 4 पर संजू सैमसन और नंबर 5 पर मनीष पांडे को रखा है। नीतीश राणा को भी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने भारत के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 

ऑलराउंडर की भूमिका के लिए हार्दिक पांड्या को चुना है। 

गेंदबाजी में उन्होंने दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को चुना है। स्पिन के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी और तेज गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को जगह दी है।

भारत औऱ श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 20 और तीसरा और आखिरी 23 जुलाई को खेला जाएगा। सभी मैच कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। भारतीय समय के अनुसार मुकाबले दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।

श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान),पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे,नीतीश राणा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें