Irfan Pathan ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चुनी Team India की प्लेइंग इलेवन, Karun Nair को किया टीम से बाहर
England Probable Playing XI: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले (ENG vs IND 4th Test) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने इस अहम मैच के लिए भारत की इलेवन में तीन बड़े बदलाव करते हुए करुण नायर को बाहर का रास्ता दिखाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो मैनेचस्टर टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, और आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया।
इरफान पठान ने कहा, 'मेरा मानना है कि नंबर-3 पर साईं को खिलाओ। हो सकता है भारत कुछ और सोचे और करुण नायर को ही खिलाए, लेकिन मुझे लगता है यहां लेफ्टी होना चाहिए।' इसके अलावा उन्होंने चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह ध्रुव जुरेल को चुनते भी अपना मत रखा। वो बोले, "नीतीश कुमार रेड्डी नहीं हैं तो जुरेल। ऋषभ पंत की इंजरी के कारण जो बात चल रही है कि वो विकेटकीपिंग कर सकते हैं। मुझे लगता है कि वो बैटिंग से भी रन बनाए, वो बुरा खिलाड़ी बिल्कुल भी नहीं है।"
ये भी जान लीजिए कि आखिरी में इरफान पठान ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की बॉलिंग अटैक में एक बदलाव करते हुए आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को चुना। बता दें कि ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबरें आईं है कि आकाश दीप चोटिल हो गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Score
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।