Irfan Pathan ने South Africa के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, संजू सैमसन को नहीं दी जगह

Updated: Mon, Dec 08 2025 17:57 IST
Irfan Pathan

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st T20I) मंगलवार, 09 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी पसंदीदा भारतीय इलेवन (India Playing XI) का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह नहीं दी है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो कटक टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनते नज़र आए। यहां उन्होंने सबसे पहले ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को चुना, वहीं नंबर-3 और नंबर-4 के लिए कॉम्बिनेशन में कैप्टन सूर्यकुमार यादव और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा को जगह दी।

इसके बाद उन्होंने प्लेइंग इलेवन में दो ऑलराउंडर चुने जो कि अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या है। इन दो हरफनमौला खिलाड़ियों को जगह देने के बाद इरफान ने विकेटकीपर का चुनाव किया और जितेश शर्मा को अपनी पसंद कहा। बताते चले कि यहां इरफान ने जितेश का चुनाव इसलिए किया क्योंकि वो मानते हैं कि संजू सैमसन को टीम में तभी चुना जाना चाहिए जब उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर खेलने का मौका मिला।

इस दिग्गज खिलाड़ी ने आखिरी में चार गेंदबाज़ों को चुनकर अपनी पसंदीदा भारतीय इलेवन पूरी की। उन्होंने स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को चुना, वहीं तेज गेंदबाज़ों के तौर पर अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को अपनी पसंद बताया।

इरफान पठान द्वारा पहले टी20 के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, लूथो सिपाम्ला, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें