'काश मैं रोहित की कप्तानी में खेलता', MS Dhoni के खिलाड़ी ने खोला दिल

Updated: Sun, May 28 2023 16:58 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान रोहित शर्मा से काफी प्रभावित हैं। इरफान ने रोहित को गेंदबाज़ों का कप्तान कहकर एक ऐसा बयान दिया है जो कि उनकी एक ऐसी इच्छा को जाहिर करता है जो पूरी नहीं हो सकी। दरअसल, आईपीएल 2023 में जिस तरस से रोहित ने मुंबई इंडियंस की कम अनुभवी बॉलिंग अटैक को लीड किया उसे देखकर इरफान ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा वह भी रोहित की अगुवाई में क्रिकेट खेलना चाहते थे हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

इरफान पठान ने कहा, 'मुंबई इंडियंस एक ऐसी यूनिवर्सिटी है जिसकी ग्रेजुएशन खिलाड़ियों को सुपर स्टार बनाती है। एक नया सुपर स्टार बन रहा है आकाश मधवाल। इसका पूरा क्रेडिट मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी और स्काउट को जाता है, लेकिन उनका कप्तान है रोहित शर्मा। वो जिस तरह युवाओं को कॉन्फिडेंस दिलाते हैं... मैं हमेशा सोचता हूं कि काश मैं उनकी कप्तानी में खेलता। वो बॉलर कैप्टन हैं, सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की बॉलिंग पर कई सवाल थे, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ने क्वालीफाई किया और एलिमिनेटर का भी मैच जीता। 

बता दें कि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी काफी कमजोर नज़र आई। एमआई के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण पूरा सीजन नहीं कर सके, वहीं जोफ्रा आर्चर भी टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गए। यही वजह है इरफान पठान ने रोहित को उनकी कप्तानी के लिए विशेष सराहना की है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बात करें अगर आकाश मधवाल की तो आईपीएल 2023 में मधवाल ने मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया और 8 मैचों में 14 विकेट झटके। इसी बीच एलिमिनेटर मैच में मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ महज 5 रन देकर 5 विकेट झटके जिसके बाद वह सुर्खियों में आए। हालांकि दूसरे क्वालीफायर मैच में मधवाल यह कारनामा नहीं दोहरा सके। हालांकि अब एमआई फैंस यह उम्मीद करेंगे कि मधवाल अगले सीजन और भी बेहतर प्रदर्शन करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें