IPL 2020: धोनी की ट्रेनिंग का Video देखकर चौंके इरफान पठान,बोले मैंने आजतक ऐसा नहीं देखा था

Updated: Tue, Sep 08 2020 18:01 IST
Twitter

भारतीय टीम के पूर्व शानदार ऑलराउंडर इरफान पठान ने चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अभ्यास सत्र में एक नई चीज के अभ्यास को लेकर हैरानी जताई है। हम सभी जानते है कि धोनी कभी भी नेट में विकेटकीपिंग का अभ्यास नहीं करते हैं लेकिन इस बार वह विकेट के पीछे भी अभ्यास करते हुए नजर आए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें धोनी विकेटकीपिंग में कई तरह के अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है। पठान ने इस बारे में कहा कि शायद यह इसलिए क्योंकि धोनी एक लंबे समय से क्रिकेट से दूर है।

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि, "हमें एक नया दृश्य देखने को मिल रहा है। इसमें धोनी विकेटकीपिंग करते हुए नजर आ रहे है। यह कभी नहीं होता है यह हमारे लिए एक नई चीज है। मैंने धोनी के साथ कई मैच खेले हैं चाहे वह भारत के लिए हो या फिर उनके साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए हो लेकिन आज तक मैंने उन्हें कभी विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए नहीं देखा है।"

पठान ने आगे कहा कि, "शायद उन्होंने बहुत दिनों से क्रिकेट नहीं खेला है या ऐसा भी हो सकता है कि लेग स्पिनर्स की गेंद को जांच करने वह विकेट के पीछे अभ्यास कर रहे है। कुछ भी हो लेकिन उन्हें विकेटकीपिंग का अभ्यास करते हुए देखना एक खुशी की बात है।"

IPL 2020: 7 टीमों के 21 खिलाड़ियों का आईपीएल के पहले हफ्ते से बाहर होना तय, देखें लिस्ट

आपकों बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स में हरभजन सिंह एक बड़े ऑफ स्पिनर थे जो अब आईपीएल से बाहर हो चुके है। उनके पास अब पीयूष चावला, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा के रूप में तीन लेग स्पिनर है।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Thala keeping drills

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl) on

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें