इरफान ने चुनी आईपीएल 2023 की बेस्ट टीम, धोनी नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल में गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया। अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपनी आईपीएल की बेस्ट टीम चुनी है। हालांकि हैरान कर देने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को जगह नहीं दी है।
उन्होंने पारी के शुरुआत करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल को चुना है। गिल 17 मैचों में 890 रनों के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। वहीं फाफ 14 मैचों में 730 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने फाफ को कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा है। इरफान ने अपनी टीम में तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली को चुना है। विराट, जिन्होंने आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 14 मैचों में 639 रन बनाए थे।
आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इरफान पठान की टीम में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। लीग में पहली बार दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 600 रन पार किए। उन्होंने 16 मैच में 604 रन अपने नाम किए। हेनरिक क्लासेन, जिन्होंने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था, वो पठान की टीम में विकेट कीपिंग और 5वें नंबर करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में खेले 14 मैच में 448 रन बनाए।
पांच छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह को इरफान पठान ने अपनी टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया है। केकेआर के बल्लेबाज ने इस एडिशन में खेले 14 मैच में 474 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा, जिन्होंने 20 विकेट लिए और 190 रन बनाए और राशिद खान जिन्होंने 27 विकेट के अलावा 130 रन बनाए, वो इरफान की टीम में ऑलराउंडर्स है।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज इरफान पठान की टीम में नई गेंद साझा करेंगे जबकि मोहित शर्मा टीम में विशेषज्ञ डेथ बॉलर होंगे। तीनों गेंदबाजों ने लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने क्रमशः 28, 19 और 27 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में बेबी मलिंगा मथीशा पथिराना को भी चुना। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज डेथ में अच्छा प्रदर्शन किया और 19 विकेट अपने खाते में जोड़े।