क्या अब वक्त आ गया है धोनी के संन्यास का? गावस्कर ने दिया इस पर बड़ा बयान
धोनी के IPL 2025 सीज़न में खेलने को लेकर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि माही ने यह फैसला अपनी खुद की नहीं, बल्कि टीम की भलाई के लिए लिया होगा। गावस्कर का मानना है कि धोनी हमेशा टीम को प्राथमिकता देते हैं और आगे भी जो फैसला लेंगे, वो CSK के हित में ही होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स का ये IPL 2025 सीजन भी पिछले की तरह निराशाजनक रहा। टीम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। इस बीच, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी की वापसी और CSK की रणनीति पर बड़ा बयान दिया है।
गावस्कर ने कहा कि धोनी जैसा खिलाड़ी कभी अपने लिए नहीं, बल्कि टीम के फायदे के लिए फैसला करते है। "MSD ने ये सीजन खेला, इसका मतलब ये फैसला CSK के हित में लिया गया होगा," गावस्कर ने Sports Today से बातचीत में कहा। "आगे भी जो भी फैसला लेंगे, वो टीम की भलाई को ध्यान में रखकर लेंगे, ना कि खुद के लिए।"
गौरतलब है कि 44 की उम्र की ओर बढ़ रहे धोनी को इस बार एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया गया था। हालांकि, बीच टूर्नामेंट में रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने फिर से कप्तानी संभाली, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल पाई।
गावस्कर ने CSK की लगातार नाकामी की एक अहम वजह बताई—नीलामी की रणनीति और स्काउटिंग की कमजोरी। उन्होंने कहा, “CSK की स्काउटिंग टीम बाकी फ्रेंचाइजियों के मुकाबले कमजोर लगती है। उन्हें सिर्फ झारखंड लीग या यूपी लीग जैसी घरेलू लीग पर भरोसा नहीं करना चाहिए। वहाँ चलने वाले बल्लेबाज़, इंटरनेशनल बॉलिंग के सामने अक्सर फेल हो जाते हैं।”
उन्होंने CSK को सलाह दी कि अगली नीलामी में फोकस बॉलिंग अटैक पर होना चाहिए। “आपके पास अच्छे बॉलर होंगे तो आप विपक्षी टीम को रोक सकते हैं और लगातार विकेट लेकर दबाव बना सकते हैं।”
Also Read: LIVE Cricket Score
अब CSK की टीम शनिवार, 3 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB के खिलाफ सिर्फ सम्मान के लिए खेलेगी।