क्या संगकारा को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा? वायरल तस्वीर ने मचाया सोशल मीडिया पर हड़कंप
बॉलीवुड की चमक और क्रिकेट का रोमांच आईपीएल 2025 में साथ-साथ चलता दिख रहा है। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान भी इसकी एक झलक देखने को मिली। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी पहुंची हुई थी और उन्हें राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में कुमार संगकारा के साथ बैठे हुए देखा गया।
इन दोनों की साथ में एक तस्वीर भी वायरल हो रही है जिससे ऑनलाइन अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। अक्सर लाइमलाइट से दूर रहने वाले श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर और आरआर के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा मलाइका के साथ राजस्थान रॉयल्स के डगआउट में देखे गए। इन दोनों को साथ में देखकर फैंस ये अटकलें लगा रहे हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
वायरल तस्वीर में मलाइका को राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने देखा गया जिससे साफ पता चलता है कि वो राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने पहुंची थीं लेकिन क्या वो सच में कुमार संगकारा को डेट कर रही हैं इस बात की पुष्टि करना फिलहाल मुश्किल है क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट में कोई उनका दोस्त हो और उसने उन्हें टीम को सपोर्ट करने के लिए बुलाया हो या फिर वो खुद से इस टीम को सपोर्ट करने पहुंची हों। ऐसे में अभी ऐसी किसी भी तरह की अटकलें लगाना बेमानी होगी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जिसमें नितीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की पारी खेली। इसके जवाब में चेन्नई के बल्लेबाजों ने खराब शुरुआत के बावजूद मैच में खुद को बनाए रखा लेकिन अंत में पूरी टीम 6 विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी। जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही राजस्थान आईपीएल में चेन्नई को सबसे ज्यादा मुकाबले हराने वाली दूसरी टीम बन गई है। बता दें कि 30 मैच में राजस्थान ने 14वीं बार चेन्नई को हराया है। 20 जीत के साथ मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।