VIDEO: स्मृति मंधाना हुईं इस 26 साल के लड़के के प्यार में गिरफ्तार, नाम सुनते ही सवाल टाला

Updated: Sat, Oct 30 2021 16:06 IST
Smriti Mandhana

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को फैंस नेशनल क्रश कहते हैं। लेकिन, इस नेशनल क्रश का क्रश कौन है इसको लेकर फैंस के मन में कई सवाल रहते हैं। बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान स्मृति मंधाना ने जाने अनजाने उस लड़के का नाम लगभग बता ही दिया था जिसे वह डेट कर रही हैं।

शो की होस्ट ने स्मृति मंधाना से पूछा, 'किसी ने पलाश नाम के लड़के को लेकर कमेंट किया कि पलाश इतने खास क्यों हैं स्मृति मंधाना के लिए?' शो की होस्ट का सवाल सुनकर स्मृति मंधाना के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है और कहती हैं, 'मुझे नहीं पता इसके बारे में शायद पलाश और खास राइम कर रहा है इसलिए उसने ऐसा लिखा हो।'

शो की होस्ट ने कहा मुझे लगता है आप इस सवाल से बचने की कोशिश कर रही हो। लेकिन, प्लीज हमें इसके बारे में कम से कम थोड़ा सा तो बता दो। जिसपर स्मृति मंधाना कहती हैं मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता। यह वीडियो कुछ साल पहले का है। खबरों का मानें तो स्मृति मंधाना म्यूजिक कंपोसर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

स्मृति मंधाना ने जब पलाश मुच्छल का नया गाना आखिरी बार रिलीज हुआ था तब उसका प्रमोशन करते हुए लोगों से उसे देखने की अपील की थी। हालांकि, इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत नहीं कि और ना ही इस खबर पर दोनों की तरफ से ऑफिशियल मुहर लगी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें