क्या धोनी और विराट से बेहतर है हिटमैन की कप्तानी, इस पूर्व क्रिकेटर ने किया सनसनीखेज खुलासा

Updated: Tue, Jul 02 2024 20:15 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था। भारत ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई आईसीसी इवेंट अपने नाम किया है। भारत ने इससे पहले 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीती थी। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं जीता था। ऐसे में हाल ही में ही  जब रोहित की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता तो सवाल उठने लगे कि क्या हिटमैन की कप्तानी धोनी और विराट से बेहतर है। इस चीज पर पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने चुप्पी तोड़ी है। 

कार्तिक ने कहा कि, "रोहित शर्मा बहुत ही कुशल कप्तान हैं ,एमएस धोनी जैसे सहज कप्तान हैं। वह प्लानिंग करने में बहुत अधिक विश्वास नहीं करते। आपके पास विराट कोहली हैं, जो एक फायरक्रैकर कप्तान हैं, वह विरोधी का सामना करना चाहता था। रोहित शर्मा चतुर हैं, वह यह भी समझते हैं कि उस दिन मैदान में क्या हो रहा है, और उसी के अनुसार रिस्पांस देते हैं लेकिन सबसे जरुरी बात, मुझे लगता है कि उन्होंने जो किया है वह उन खिलाड़ियों को वापस लाना है जिन पर उन्हें विश्वास था, और उन्होंने उन्हें लंबे समय तक मौका दिया है, जो कि रहा है यह इस बात की बानगी है कि एक कप्तान के रूप में सभी खिलाड़ियों का रुझान उनकी ओर क्यों है और राहुल द्रविड़ (हेड कोच) के लिए भी एक शब्द, जिन्होंने रोहित को फैसला लेने में काफी मदद की होगी।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट और रोहित ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित और विराट के संन्यास लेने पर कार्तिक ने कहा कि, "रिटायर होने के लिए क्या रात थी, वर्ल्ड कप जीतना, वे T20I क्रिकेट में इससे ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर सकते, परफेक्ट टाइमिंग।" भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें