शकिब अल हसन हैं वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर, युवराज सिंह को छोड़ सकते हैैं पीछे..

Updated: Sun, Oct 02 2016 00:53 IST
हो गया फैसला, शकिब अल हसन हैं वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर ()

2 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट की दुनिया में ऑल राउंडर क्रिकेटरों की भरमार बेहद ही कम है। लेकिन जिस टीम में कोई ऑलराउंडर क्रिकेटर होते हैं तो वह टीम विरोधी टीम से आगे नजर आती है।

PHOTOS: देखिए ललित मोदी की ग्लैमरस बेटी आलिया की बिदांस तस्वीरे

खासकर वनडे क्रिकेट में ऑलराउंडर क्रिकेटर की भूमिका बेहद ही अहम होती है। क्योंकि कप्तान के पास गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर टीम में मौजूद रहते हैं और खास मौके पर विकेट या रन बनाकर टीम को मसीबत से निकालने में अहम भूमिका निभाते हैं।

PHOTOS: क्रिकेटर्स की वाइफ इस तरह करती हैं मस्ती, फोटो देखकर दंग रह जाएगें

वर्तमान में वनडे क्रिकेट में ऑल राउंडर की बात की जाए तो बांग्लादेश के शकिब अल हसन इस समय सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

इस समय शकिब अल हसन के वनडे रिकॉर्ड की बात  की जाए तो उन्होंने अबतक वनडे क्रिकेट में 208 विकेट के अलावा 4446 रन बना लिए हैं।

OMG: अश्विन के रिकॉर्ड पर हरभजन सिंह ने उड़ाया ऐसा मजाक, जानकर हैरान हो जाएगें आप

हालांकि शकिब अल हसन की तुलना में युवराज सिंह और पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी आगे हैं लेकिन वर्तमान में वो अपने- अपने टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में शकिब अल हसन ऑलराउंडर क्रिकेटर के रूप में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

PHOTOS: धोनी' की फिल्म के प्रीमियर पर Stunning Look में दिखीं साक्षी, आप भी दीवाने हो जाएंगे।

युवराज सिंह की बात की जाए तो अबतक वनडे में युवी ने 111 विकेट के अलावा 8329 रन बनाए हैं तो वहीं अफरीदी के नाम 395 विकेट के अलावा 8064 रन दर्ज हैं। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर चल रह हैं।

BREAKING: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ही बांग्लादेश ने रचा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ऐसे में ये सवाल लाजमी है कि इस समय शकिब अल हसन बेस्ट ऑल राउंडर हैं। भविष्य की बात की जाए तो अफरीदी की करियर लगभग खत्म हो गया है तो वहीं युवराज भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

बुरी खबर: वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!

अब इस बात का फैसला क्रिकेट फैन्स ही करेंगे की वर्तमान में क्रिकेट की दुनिया में कौन है सबसे बड़ा ऑल राउंडर..??

गंभीर ने कोहली के लिए ऐसा कर पेश की दोस्ती की नई मिसाल, जरूर जानें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें