क्या MI में होने वाली है शार्दुल ठाकुर की एंट्री और अर्जुन तेंदुलकर जाने वाले हैं LSG में? बड़ी अपडेट आई सामने

Updated: Wed, Nov 12 2025 22:28 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले ट्रेड मार्केट में हलचल तेज है और इसी बीच चर्चा में आ गए हैं दो और बड़े नाम शार्दुल ठाकुर और अर्जुन तेंदुलकर। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एक स्वैप डील को लेकर बातचीत चल रही है, जिसमें शार्दुल MI में आ सकते हैं और अर्जुन LSG का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अभी तक दोनों टीमों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो में लगातार नई डील्स की खबरें सामने आ रही हैं। रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर जहां चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स सुर्खियों में हैं, वहीं अब मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भी एक दिलचस्प एक्सचेंज की चर्चा है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में जा सकते हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर की एंट्री मुंबई इंडियंस (MI) में हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक ये डील पूरी तरह ट्रेड नहीं बल्कि एक ऑल-कैश ट्रांजैक्शन के रूप में हो सकती है, हालांकि दोनों फ्रेंचाइज़ी की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

वहीं, इस रिपोर्ट के अनुसार, इस स्वैप डील की औपचारिक घोषणा 15 नवंबर को हो सकती है, जब सभी टीमें अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेंगी।

बात करें शार्दुल ठाकुर की, तो उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन मोहसिन खान की इंजरी के बाद उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था, जब वे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। उन्होंने उस सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 13 विकेट झटके और कई मौकों पर नई गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, अर्जुन तेंदुलकर साल 2021 से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने अब तक 5 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए और 13 रन बनाए हैं। वहीं, घरेलू क्रिकेट में अर्जुन अब गोवा की ओर से खेलते हैं और 21 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में अर्जुन के नाम 21 मैचों में 35.63 की औसत से 47 विकेट हैं और बल्लेबाजी में 21.51 की औसत से 581 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें