क्या सूर्यकुमार यादव को सता रहा है कप्तानी जाने का डर? शुभमन गिल के उदय पर खुलकर की बात
सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टी-20 टीम के कप्तान हैं और उन्होंने टीम को एक नई पहचान दी है। उनके नेतृत्व में टीम ने टी-20 क्रिकेट में आक्रामक और स्मार्ट बैटिंग का एक नया मॉडल तैयार किया है। टीम में तगड़े बल्लेबाज़, मैच जिताने वाले स्पिनर, तेज़ गेंदबाज़ और ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है यानि टीम के पास हर वो चीज़ है जो बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए चाहिए।
हाल ही में सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 भी जीत लिया है। हालांकि, सूर्या खुद बहुत बड़े स्कोर नहीं बना पा रहे हैं, लेकिन कप्तान के तौर पर उन्होंने टीम को मजबूत दिशा दी है और लगातार सफलता दिला रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने ये स्वीकार किया कि उन्हें अपनी कप्तानी खोने का डर लगने लगा है। इसकी वजह है शुभमन गिल, जो तेज़ी से भारतीय क्रिकेट में लीडरशिप रोल में आगे बढ़ रहे हैं।
गिल अब तक, टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान बन चुके हैं और अब उन्हें टी-20 टीम का उपकप्तान भी बना दिया गया है। इस सबके चलते सूर्यकुमार को लगता है कि कहीं वो अपना कप्तानी पद न खो दें। एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार ने कहा, "मैं उनके लिए बहुत खुश हूं कि वो दो फॉर्मेट में कैप्टन बन गए हैं। उन्होंने सच में बहुत अच्छा किया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, हर किसी को ये डर लगता है। लेकिन, ये एक ऐसा डर है जो आपको मोटिवेट करता है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे और उनके (शुभमन गिल) के बीच मैदान के बाहर और मैदान पर कमाल का तालमेल है। मुझे पता है कि वो किस तरह के खिलाड़ी और इंसान हैं। इसलिए ये मुझे अच्छा करने के लिए मोटिवेट करता है, लेकिन मैं उनके लिए खुश हूं।" बता दें कि सूर्या ने टी-20 सर्किट में देर से उभरे क्योंकि उन्होंने 2021 में 31 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारा था।
Also Read: LIVE Cricket Score
अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, "अगर मैं ऐसा इंसान होता जो इन चीज़ों से प्रभावित होता और इसके बारे में इतना सोचता, तो मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली गेंद इस तरह नहीं खेल पाता। इसलिए मैंने उस डर को बहुत पहले ही पीछे छोड़ दिया है। मेरा मानना है कि अगर मैं खुद पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं, जो चीज़ें करनी हैं उन्हें फॉलो कर रहा हूं, बहुत मेहनत कर रहा हूं और खुद के प्रति ईमानदार हूं, तो बाकी सब ठीक हो जाएगा।"