क्या Impact प्लेयर नियम के कारण खतरे में हैं ऑलराउंडर? भ्रम करें दूर

Updated: Sat, Apr 15 2023 11:36 IST
Image Source: Google

Impact Player Rule: इंडियन प्रीमियर लीग का नए नया नियम यानी इम्पैक्ट प्लेयर नियम फैंस और सभी टीमों को काफी पसंद आ रहा है। अब आईपीएल के मुकाबले पहले से ज्यादा रोमांचक हो गए हैं क्योंकि टीमें एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ को मैदान पर जलवे बिखेरने के लिए उतार रही हैं। लेकिन इसी बीच फैंस के बीच यह सवाल है कि क्या इस नियम के कारण अब आलराउंडर्स के लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल हो गया है? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है तो आपको भारतीय पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को सुनना चाहिए।

जी हां, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में मशहूर कमेंटेटर और एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री ने यह साफ कर दिया है कि इम्पैक्ट प्लेयर जैसा कोई भी नियम ऑलराउंडर्स को क्रिकेट से दूर नहीं कर सकता। रवि शास्त्री ने इस मुद्दे पर अपना मत रखते हुए कहा, 'यह अच्छा सवाल है, काफी अच्छा पॉइंट है। लेकिन एक अच्छा ऑलराउंडर हमेशा गेम में रहेगा। जैसे, रविंद्र जडेजा... वह दोनों कर सकता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'आपको डोमिनेट करना होगा। अगर आप टीम में हो तो आपको कम से कम 3 ओवर करने है और जब आप बैटिंग करते हैं तो आप टॉप 6 में बैटिंग कर रहे हो। अगर ऐसा होता है तो आप एक ऑलराउंडर के तौर पर क्वालीफाई करते हो। ऐसा नहीं कि आपको नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जाए और आप एक- दो ओवर करें। ऐसे खिलाड़ियों को आप इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बाद कम होते देखेंगे।'

यह भी पढ़ें: जोस बटलर-संजू सैमसन को छोड़ राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव ने MS Dhoni को बनाया गुरु, प्राप्त किया ज्ञान

रवि शास्त्री के शब्दों से यह साफ है कि एक क्वालिटी ऑलराउंडर को कोई भी टीम अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना चाहेगी। ऐसे खिलाड़ियों को इम्पैक्ट प्लेयर नियम से खतरा नहीं है। लेकिन जो काम चलाऊ हरफनमौला खिलाड़ी है उनकी जगह इम्पैक्ट प्लेयर ले सकते हैं और यह खिलाड़ी भविष्य में अपनी टीम में बनाने में संघर्ष करते नज़र आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें