क्या RJ महवश को डेट कर रहे हैं युजी चहल? अब सामने आकर दिया फैंस को जवाब

Updated: Fri, Aug 01 2025 13:10 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने बीते तीन-चार महीनों में काफी उतार-चढ़ाव देखे और अब आखिरकार वो अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद एक पॉडकास्ट में नजर आए जहां उन्होंने अपनी तलाक के बाद की जिंदगी के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उनसे उनके और आरजे महवश के रिश्ते के बारे में भी पूछा गया जिसका चहल ने ईमानदारी से जवाब दिया।

राज शमनी के साथ हुए पॉडकास्ट में चहल ने महवश के साथ रिश्ते को लेकर कहा, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। लोग जो चाहें सोच सकते हैं। हम पांच लोग मिलकर क्रिस्मस डिनर पर पहुंचे थे लेकिन लोगों ने सिर्फ हम दोनों की फोटो क्रॉप करके सोशल मीडिया पर डाली और वो तस्वीर देखकर ऐसा लगने लगा कि सिर्फ हम दोनों ही डिनर डेट पर गए थे।"

चहल ने पॉडकास्ट के दौरान ये भी खुलासा किया कि उनके बुरे वक्त के दौरान महवश और उनके दोस्तों ने ही उन्हें मदद की और उस बुरे समय से बाहर आने में उनकी भूमिका अहम थी। चहल ने ये भी बताया कि जब उनके तलाक की बात चल रही थी तो उनका मानसिक स्वास्थ्य बिल्कुल बिगड़ गया था और वो सुसाइ़ड तक करने का मन बना चुके थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

चहल ने बताया कि वो अपने कमरे में घंटों रोते रहते थे। उन्होंने कहा, "मुझे आत्महत्या के विचार आते थे, मैं अपनी ज़िंदगी से थक गया था, मैं 2 घंटे रोता था। मैं सिर्फ़ 2 घंटे सोता था। ये 40-45 दिनों तक चला। मैं क्रिकेट से ब्रेक चाहता था। मैं क्रिकेट में इतना व्यस्त था कि ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था। मैं 2 घंटे सोता था। अपने दोस्त के साथ आत्महत्या के विचार साझा करता था। मैं डर जाता था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें