ईशान किशन ने खेली 58 गेंदों में 99 रन की तूफानी पारी खेली,IPL में बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Sep 29 2020 07:56 IST
Image Credit: BCCI

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2020 मुकाबले शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपने आईपीएल करियर के पहले शतक से चूक गए। इसके साथ ही उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

ईशान आईपीएल के 13 साल के इतिहास में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) 2013 में दिल्ली के खिलाफ और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 2019 में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए थे।

सुरेश रैना ने 2013 में हैदराबाद के खिलाफ वहीं क्रिस गेल 2019 में आरसीबी के खिलाफ 99 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे थे। 

अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

ईशान द्वारा बनाए गए 99 रन, आईपीएल मे किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मामले में पहले नंबर पर पॉल वॉल्थाटी है जिन्होंने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मोहाली में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 120 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर मनीष पांडे हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन बनाए थे।  

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर में मात दी। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मुंबई भी पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर इतने रन ही बना सकी।

मैच सुपर ओवर में गया जहां मुंबई ने सात रन बनाए। बैंगलोर ने आठ रन बना यह मैच अपने नाम कर लिया। मुंबई पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर में हारी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें