ईशान किशन खेलते रहें इसलिए बड़े भाई ने 10वीं के बाद छोड़ दिया था क्रिकेट, कुछ इस तरह हुआ था सिलेक्शन
22 साल के ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में चुना गया है। ईशान किशन जिन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था उनके लिए इतनी छोटी सी उम्र में टीम इंडिया में चुने जाना किसी सपने से कम नहीं है। ईशान किशन का अब तक सफर काफी मुश्किलों से भरा हुआ रहा है।
बीते दिनों क्रिकबज के एक शो के दौरान ईशान किशन ने कहा, ' मेरा भाई मुझसे कहता रहता है कि मुझे भी क्रिकेट खेलना चाहिए था। मैं भी उससे कहता हूं कि दोनों भाई खेलते तो अच्छा होता।' ईशान किशन के ऐसा कहने पर उनके भाई राज किशन ने कहा, 'मुझपर पापा-मम्मी का प्रेशर था। वो कहते थे कि क्रिकेट छोड़ दो। हम दोनों भाईयों में से किसी एक को पढ़ना चाहिए नहीं तो आगे दिक्कत होगी।'
राज किशन ने आगे कहा, 'ईशान खेलता भी अच्छा था। इसका नाम भी सभी कोच लेते थे और उन्होंने ही पापा से कहा था कि ईशान को खेलने दिजिए। ईशान खेलता रहे इसलिए मैंने 10वीं के बाद क्रिकेट छोड़ दिया था।' मालूम हो की अब तक ईशान किशन ने 44 फर्स्ट क्लास, 77 लिस्ट ए और 95 टी20 मैचों में शिरकत की है।
कुछ इस तरह हुआ था ईशान किशन का सिलेक्शन: अंडर-14 सिलेक्शन के दौरान ईशान किशन का बड़ा भाई ट्रायल देने जा रहा था तो इशान ने अपने पिता से कहा कि वो भी जाना चाहते हैं। उनके पिता को लग रहा था कि इसका होगा तो नहीं फिर भी ले जाते हैं इसे। वहां ईशान ने दो-चार ऐसे शॉट लगाए कि उनका सिलेक्शन स्टेट टीम के लिए हो गया था।'